ट्रैफिक पुलिस व मानव अधिकार सुरक्षा बल फाउंडेशन ने हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी। सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस व मानव अधिकार सुरक्षा बल फाउंडेशन ने लोगों को जागरूक करने के लिए दादरी चौराहे पर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट के जो लोग अपनी मोटरसाइकिल व अन्य टू व्हीलर वाहन चला रहे थे उनको रोककर हेलमेट वितरित किये तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना कितना जरूरी है।उसके बारे में वाहन चला रहे लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने बताया। एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार ने मोटरसाइकिल सवार व अन्य टू व्हीलर चल रहे लोगों से अपील की बिना हेलमेट के अपनी मोटरसाइकिल व टू व्हीलर सड़क पर ना चलाएं हेलमेट लगाकर ही सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल व टू व्हीलर चलाएं हेलमेट जीवन के लिए कितना सुरक्षित है उसके बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा की वाहन चलाते समय हेलमेट अगर हमारे सिर पर लगा हुआ है तो वह हमारी सुरक्षा का काम करता है। वाहन चलाते समय अपने फोन का सुनने या करने का प्रयोग नहीं करना चाहिए अपने वाहन को रोक कर फोन का प्रयोग करें। इस मौके पर मानव अधिकार सुरक्षा बल फाउंडेशन के सदस्यों ने मोटरसाइकिल व अन्य टू व्हीलर चल रहे लोगों को रोक कर हेलमेट के बारे में जानकारी दी। और जो लोग बिना हेलमेट के टू व्हीलर चल रहे थे उनको हेलमेट दिए। इस मौके पर बलराज मावी, नरेंद्र भाटी, पवन सिंह फौजी, अर्जुन धारा, संदीप सागर, पंकज कुमार, मनोज कुमार, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व पुलिसकर्मी तथा अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।









