ईमानदारी की मिसाल: टोल कर्मचारियों ने राहगीर का गिरा लेडीज़ बैग लौटाया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
थाना दादरी क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाज़ा लुहारली पर रविवार को उस समय मानवता और ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली, जब एक महिला यात्री का कीमती लेडीज़ बैग गिर जाने के बाद वहां तैनात कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे आवाज़ देकर बैग वापस लौटा दिया।
घटना उस समय की है जब एक महिला यात्री वाहन से गुजर रही थी और अनजाने में उसका पर्स नीचे गिर गया। टोल कर्मियों की पैनी नज़र से यह घटना बच नहीं सकी। उन्होंने तुरंत महिला को आवाज़ लगाई और वाहन रुकवाकर बैग सौंप दिया। टोल पर तैनात आईटी इंजीनियर नितिन कुमार एवं गनमैन भुवनेश्वर कुमार ने यह देखकर तुरंत वाहन को रोका और आवाज़ लगाकर महिला को उसका बैग सुरक्षित लौटा दिया।
बैग मिलने पर महिला ने राहत की सांस ली और टोल कर्मचारियों का आभार जताया। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने भी कर्मचारियों की ईमानदारी की खुले दिल से सराहना की।
टोल प्रबंधन ने भी कर्मचारियों की सराहना की और उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।
यह घटना न सिर्फ ईमानदारी का परिचायक है, बल्कि समाज में सकारात्मकता और नैतिक मूल्यों को भी उजागर करती है।









