आज सुबह 10 बजे सैकड़ों योद्धाओं के साथ डासना देवी मन्दिर के महंत नरसिम्हा नन्द सरस्वती जी महाराज के साथ दिल्ली इज़राइल 🇮🇱 को आतंकियो के खिलाफ लडने का समर्थन किया ओर आतंकवाद को जड से ख़त्म करने का आग्रह को लेकर को लेकर दिल्ली इज़राइल दूतावास से पहले ही दिल्ली पूलिस ने तिलक नगर थाने पर रोक लिया
दूतावास नहीं जाने देने पर थाने के बहार ज्ञापन का सम्बोधन कर मडामडलेश्वर जूना अखाड़ा नरसिम्हा नन्द सरस्वती जी महाराज ने खुन से लिखे पत्र को वही पर पढ़कर ज़िला उपायुक्त महोदय को देकर अपना विरोध दर्ज कराया। मौक़े पर सैकड़ों हिन्दू योद्धा मौजूद थे। वेद नागर।*