आज भारतीय किसान यूनियन अज़गर के नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी टोल पर क्षेत्रीय लोगों की समस्या को लेकर हज़ारों की संख्या इकट्ठा हुए और अपनी माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा जी ने की और संचालन प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर ने किया कार्यक्रम संयोजक विभिन्न अधाना (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा भाकियू अज़गर) ने कहा कि हमारी विभिन्न माँगें अगर प्रशासन द्वारा तय समय पर नहीं मानी गई तो एक बार फिर हम लोग धरने के लिए मजबूर होंगे और क्षेत्रीय किसानों की व क्षेत्रवासियों की समस्याओं को मज़बूती से लड़ने का काम करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा जी ने कहा कि इस दौरान दादरी गाँव जाने वाले रास्ते पर टाल ने जो स्कैनर लगाए हैं उनको तत्काल हटाया जाए और 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों से टोल न वसूला जाए पवन गुर्जर ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और किसानों को किसी न किसी रूप में पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दी जा रही है

आज देश की आज़ादी के लगभग 75 छियत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी किसान आज़ाद नहीं है और परेशानी भरा जीवन गुज़ारने के लिए किसान मजबूर है इस मौके पर उपस्थित रहे युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नगर सुनील फौजी मनोज नगर चाहत प्रधान मनोज गुर्जर राहुल पंडित अमित शर्मा सौरभ चंदेल राकेश कसाना चीकू ब्रह्म सिंह देवेंद्र भाटी









