आज उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के तत्वाधान में शाखा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष २२ सूत्रीय माँगो पर कार्रवाई न करने के कारण एक दिवसीय धरना दिया गया है,
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
, जनपद गौतमबुद्ध नगर के मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारी तहसील ज़ेवर सदर व दादरी के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए । जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला मंत्री श्री भूपेंद्र कुमार द्वारा २२ सूत्री कार्यक्रम को विस्तार से बताया उनके द्वारा यह आह्वान किया गया

कि यदि सरकार द्वारा कर्मचारियों की माँगो को पूर्ण नहीं किया गया तो २८ नवंबर 2023 को मा० राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश पर उत्तर प्रदेश के समस्त कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे । मुख्य माँगें इस प्रकार है – कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के पदों में 10 प्रतिशत पदोन्नति दी जाय । जिलाधिकारी कार्यालय को एक mini सचिवालय का दर्जा दिया जाए तथा सचिवालय के कर्मचारियों के बराबर वेतन भत्तों कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को भी दिए जाय

पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए । सीजनल डब्लू B एन को स्थायी कराया जाए । कलेक्ट्रेट में रिक्त पदों को पूर्ण भरा जाए इसके अतिरिक्त अन्य माँगो पर कर्मचारियों द्वारा समय से पूर्ण न करने पर रोष व्यक्त किया गया । कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री शशिभूषण तिवारी द्वारा कि उक्त माँगो का आह्वान करते हुए सरकार से माँग की कि कर्मचारियों की माँगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए यदि सरकार माँगो पर विचार नहीं करती है

तो कर्मचारी विवश होकर ही माने राजस्व परिषद के समक्ष प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर श्री अरविन्द कुमार प्रशासनिक अधिकारी श्री संजीव कुमार, श्री संजय जैन श्री सतेंद्र कुमार सिरिल धूल सिंह श्री विशाल शर्मा श्री आसिफ़ परवेज़ दीपक भारद्वाज नरेंद्र कुमार ने देवीसिंह आदि उपस्थित रहे









