Blog

आज दिनांक 30/9/2025 दिन मंगलवार को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी (पंजीकृत) दादरी द्वारा चल रही रामलीला में सर्वप्रथम लंका दहन के बाद श्री हनुमान जी माता सीता के पास अशोक वाटिका में पहुंचते हैं।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

माता सीता पहचान स्वरूप अपना चूड़ा हनुमान जी को देती है । तत्पश्चात हनुमान जी समुद्र तट पर पहुंचते हैं और समस्त वानर सेवा के साथ श्री राम जी के पास पहुंचते हैं । उधर रावण के भाई विभीषण रावण को समझाते हैं

लेकिन रावण नहीं मानता और विभीषण जी का उपहास करके उन्हें लंका से भगा देता है । विभीषण जी श्री राम की शरण में पहुंच जाते हैं । श्री राम जी ने नल नील एवं वानर सेवा की सहायता से सागर पर सेतु का निर्माण किया । तदोपरांत बालीसुत अंगद को दूत बनाकर रावण के दरबार में भेजा ।

जहां बहुत सुंदर अंगद रावण संवाद का मंचन किया गया । उसके बाद श्री राम ने समुद्र तट पर रामेश्वरम की स्थापना की । उसके बाद श्री लखनलाल व रावण के ज्येष्ठ पुत्र मेघनाथ का युद्ध हुआ ।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल, महामंत्री केशव गोयल प्रचार मंत्री मनीष गोयल, मोहित गर्ग, अंकित अग्रवाल, वेदन शर्मा, अजय गर्ग, मयंक गर्ग एवं यजमान धर्मेंद्र शर्मा, विजय बंसल, अशोक गोयल, गिरीश सिंघल आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button