आज तहसील दादरी, जनपद गौतमबुद्ध नगर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मेरठ मंडल के आदरणीय मंडलायुक्त श्री हऋषिकेश भास्कर यशोद जी का प्रथम आगमन हुआ ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

मंडलायुक्त महोदय दादरी में स्थित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इस अवसर पर तहसील दादरी के राकेश नागर (एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष दादरी बार एसोसिएशन एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता) द्वारा मंडलायुक्त महोदय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा विस्तृत मांग पत्र प्रस्तुत किया गया ।
मांग पत्र में तहसील परिसर में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनने हेतु समय निर्धारण, वृक्षारोपण, जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण उपरांत पार्किंग व्यवस्था तथा तहसील परिसर में लगने वाले जाम से निजात जैसी जनहित की महत्वपूर्ण समस्याओं को रखा गया ।
मंडलायुक्त महोदय ने प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर मांग पत्र में आवश्यक कार्यवाही कर जनहित की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा ।