Blog
आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला कर्मचारियों को टोल प्लाजा पर महिला दिवस के मौके पर गुलाब का फूल चॉकलेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
साथ ही सभी आगन्तुक महिला अथिति एवं टोल पर कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए दोपहर को मिठाई वितरण का भी प्रोग्राम किया गया और इसके साथ ही टोल से गुजरने वाली महिलाओं को भी गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अनरुद्ध सिंह जी एवं विनीत सिंह जी

एवं प्लाजा मैनेजर बजरंग सैनी जी रजनीकांत द्विवेदी एवं अरिजीत दास गुप्ता जी एवं सोनवीर जी और दिनेश कौशिक, परवीन चौधरी जी मौजूद रहे। अनुरुद्ध जी के द्बारा महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।









