Blog
आज गोपाष्टमी के अवसर पर अपनी गौ शाला श्री कृष्ण सुदामा गौरक्ष धाम सैकटर 146 समेत आधा दर्जन गौ शालाओं मे पुजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने गायों की रक्षा सुरक्षा हेतु लोगों को हर घर में एक गौ पालन के लिये प्रेरित किया गाय की रक्षा सुरक्षा व गौचर भूमी मुक्त कराने के लिये
लोगों का सहयोग भी मांगा वेद नागर ने कहा जल्द गौचर भूमि के लिये जिला गौतम बुध नगर से आन्दोलन की सुरुआत होने जा रही है।