आज दिनांक 27.9.2025 को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कालेज प्रांगण में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा चल रही
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रामलीला में सर्व प्रथम रावण मायावी मारीच को स्वर्ण मृग बनकर राम लक्ष्मण को छलने के लिए प्रेरित करता है मारीच श्री राम को बहुत दूरी पर ले जाता है जहाँ श्री राम मारीच का बध कर देते हैं माता सीता के आग्रह पर लक्ष्मन जी श्री राम के पास जाते हैं उधर रावण साधु वेश बनाकर माता सीता का हरण कर लेता है

रास्ते में गिद्धराज जटायु व रावण का युद्ध होता है उधर राम लक्छमन कुटिया में सीता जी को न पाकर विलाप करते है (हे खग मृग हे मधुकर श्रेणी ।तुम देखी सीता मृग नयनी ) आगे श्री राम जटायु जी का उद्धार करते है तत्पश्चात माता शबरी के आश्रम पहुंचते है जहाँ शबरी को नवदा भक्ति प्रदान करते है

और आगे माता सीता की खोज में निकल जाते है
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल ,महामंत्री केशव गोयल ,अंकित अग्रवाल ,वेदन शर्मा ,राजीव गर्ग ,मयंक गर्ग ,भूपेन्द्र मंगल ,सुधीर वत्स मोहित गर्ग आदि मौजूद रहे









