Blog
आज दिनांक 26.07.2025 को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्कूटी सवार तीन लड़कों का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

थाना बादलपुर पर मु0अ0सं0 201/2025 धारा 281, 106(1),125 बीएनएस पंजीकृत हुआ था। उपरोक्त घटना से संबंधित अज्ञात वाहन ट्रक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकल किया गया तथा तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से मात्र 6 घंटे के अंदर गाड़ी नंबर एनएल 01 ए.एफ 2808 को तस्दीक किया गया। उक्त गाड़ी के ड्राइवर अवधेश कुमार पुत्र कुमर पाल निवासी मंडावली, थाना बागवाला, जिला एटा को पुलिस हिरासत में लिया गया है। विवेचनात्मक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।