Blog
आज दिनांक 23 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी पंजीकृत द्वारा चल रही
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रामलीला में सर्वप्रथम धनुष यज्ञ की लीला के बाद श्री राम जानकी जयमाला का प्रसंग बहुत ही सुंदर मनमोहक मंचन हुआ उसके बाद श्री राम जानकी लक्ष्मण उर्मिला भारत मांडवी शत्रुघ्न श्रुति कीर्ति का मंगल बधाई के द्वारा विवाह संपन्न हुआ विवाह में रामलीला प्रांगण में ही श्री राम बारात निकाली गई

मिथिला की नारियों द्वारा अवधपुरी वासियों का का स्वागत किया गया बारात वापस अयोध्या पहुंचे की जाती है तत्पश्चात राजा दशरथ गुरु वशिष्ठ से आज्ञा पाकर श्री राम का राज्याभिषेक की घोषणा करते हैं इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल उपाध्यक्ष राजीव गर्ग

अजय गर्ग मयंक गर्ग राजीव गर्ग अंकित अग्रवाल अभिषेक कौशिक डॉ दीपक शर्मा कोषाध्यक्ष अजय गर्ग मोहित गर्ग आदि उपस्थित थे









