आज दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को दादरी अग्रसेन इण्टर कॉलेज प्रांगण में चल रही रालीला में सर्वप्रथम वानर सेना के द्वारा समुंद्र पर राम सेतु बनने के बाद बाली सुत अंगद को शांति दूत बनाकर लंकामें भेजा जाता है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
बहुत सुंदर रावण- अंगद संबाद दर्शाया जाता है रावण कहता है कि अंगद को उठाकर समुंद्र में फ़ैक दो तो अंगदजी कहते है कि उठाकर फ़ैकना तो दूर कोई लंका में वीर है

तो मेरा धरती से पैर उठा कर दिखा दे तो में प्रतिज्ञा करता हूँ कि श्री राम अपनी हार स्वीकार करके वापस चले जाएँगे ।लेकिन कोई भी वीर अंगद का पैर हिला भी नहीं पाता है

उसके बाद लक्ष्मण-मेघनाद का युद्ध होता है और मेघनाद अग्निवाण के द्वारा लक्ष्मण जी को मूर्छित कर देता है श्री हनुमान जी संजीवनी बूटी लाते है जिससे लक्ष्मण जी की मूर्छा समाप्त हो जाती है

इस अवसर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल,राजीव गर्ग,वेदन शर्मा,अजय गर्ग, दीपक शर्मा,संजय शर्मा,चंद्रभान बशिष्ट ,रिशु गोयल आदि मौजूद रहे

आज के यजमान श्री नीरज शर्मा DGC सिविल ,श्री डा.मोहित गोयल ,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल,रवि जिंदल के द्वारा भगवान का पूजन कर लीला का शुभारंभ किया









