Blog

आज दिनांक 20.10.2025 को श्री अनुप भाटी पुत्र बलवीर, निवासी ग्राम सैथली, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर द्वारा अवगत कराया गया ह

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कि अभियुक्त प्रिन्स भाटी पुत्र बृजपाल, बोबी तोंगड निवासी आनन्दपुर, मनोज नागर द्वारा नाली से पानी निकालने को लेकर विवाद के कारण वाद-विवाद होने पर उसके भतीजे दिपांशु भाटी (21) व भाई अजयपाल भाटी (55) के ऊपर फायर कर दिया गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। मौके पर वर्तमान में शान्ति व्यवस्था कायम है। पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रचलित है। उक्त प्रकरण में 04 टीमों का गठन कर व कुछ लोगों को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button