आज दिनांक 15.01 2025 को जेवर विधानसभा के जफरगढ़.. चाँचली.. व औरंगाबाद गांव में संगठन के विस्तार हेतु मीटिंग की गई
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
सभी मीटिंगों में आजाद समाज पार्टी में भाई सांसद श्री चंद्रशेखर आजाद ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा बहुजन समाज के हित में किया जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई सैकड़ो लोगों ने भविष्य में पार्टी के साथ खड़े रहने की बात कही ।पार्टी की तरफ से मुख्य रूप से श्री कपिल आजाद जी प्रदेश सचिव व मंडल प्रभारी

,श्री वीरेंद्र आजाद जी पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ,श्री सुशील प्रधान जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी गौतमबुधनगर ,श्री अमित आजाद मंडल उपाध्यक्ष भीम आर्मी ,श्री सुनील कसाना जी जिला प्रभारी गौतमबुधनगर, श्री गोपाल जी जिला उपाध्यक्ष , श्री अजीत कुमार जिला सचिव, श्री नरेंद्र कुमार विधानसभा अध्यक्ष जेवर ,श्री बच्चन रावण ,श्री गोविंद कुमार , लोकेंद्र जी,श्री श्याम नागर जी,

श्री दुष्यंत कुमार नगर अध्यक्ष जहांगीरपुर,अजीत जी , पिंटू जी, श्री पीयूष कुमार नगर अध्यक्ष जेवर,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिन साथियों को नई जिम्मेदारी दी गई है उनके नियुक्ति पत्र इस प्रकार हैं।।









