Blog

आज दिनांक 11/08/25 को समय करीब 2:15 बजे सूचनाकर्ता अजय कुमार उप निरीक्षक विजिलेंस सीआईएसफ एनटीपीसी ने सूचना दी की एनटीपीसी गेट नंबर 3 के चेकिंग पॉइंट रेलवे गेट पर ड्यूटी पर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

तैनात cisf सिपाही दीपंकर बाराह पुत्र सरोज बाराह ग्राम इटापारा पोस्ट टेटोंबरी थाना गोहपुर जिला विश्वनाथ असम ने खुद को ड्यूटी पॉइंट के पास बने बाथरूम में बंद करके सर्विस राइफल से ठोड़ी के नीचे सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर थाना जारचा पुलिस द्वारा पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को सुरक्षित कर उच्च अधिकारी गणों को सूचित किया गया मौके पर सीआईएसफ एनटीपीसी के उच्च अधिकारी भी मौजूद है जानकारी पर ज्ञात हुआ कि मृतक आरक्षी उपरोक्त का अपनी पत्नी के साथ वाद विवाद चल रहा था

आज सुबह भी आपस में ड्यूटी आने से पहले झगड़ा हुआ था प्रथम दृष्टिया पारिवारिक विवाद के चलते आरक्षी उपरोक्त द्वारा सर्विस इंसास राइफल से स्वम को गोली मारकर आत्महत्या की गई है अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

 

Related Articles

Back to top button