Blog

आज दिनांक 11.10.2025 को बादलपुर चैरिटी ट्रस्ट द्वारा एक वाद विवाद प्रतियोगिता एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन मोहन कुंज धर्मशाला में आयोजित किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिस्म दादरी शहर के 51 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने दसवीं वे बारहवी में प्रथम एवं द्वितीय आए बच्चों को सम्मानित किया गया..
बाद विवाद प्रतियोगिता में दादरी शहर के स्कूल के जूनियर वर्ग में
प्रथम स्थान – एकता राय ( शैफ़ाली पब्लिक स्कूल )
द्वितीय स्थान – युग अग्रवाल ( डिसेंट पब्लिक स्कूल )
तृतीय स्थान – दिव्या कौशिक ( सेंथ हुड कॉन्वेंट स्कूल )
वे सीनियर वर्ग में

प्रथम स्थान – मिहिर सिंह ( शैफ़ाली पब्लिक स्कूल )
द्वितीय स्थान – रश्मि गर्ग ( जी आर ग्लोबल अकैडमी )
तृतीय स्थान – साक्षी शर्मा ( सेंथ हुड कॉन्वेंट स्कूल )
इस अवसर पर दादरी शहर की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं

Related Articles

Back to top button