Blog
आज दिनांक 09.04.2024 को समय करीब शाम 04ः30 बजे थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने के कारण
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

थाना परिसर में खड़ी लगभग 70 से 80 माल मुकदमाती/सीज/लावारिस मो0सा0 व 01 सरकारी मो0सा0 तथा 5 से 6 चार पहिया दाखिल वाहन जल गयें हैं। चूँकि थाना कासना की बिल्डिंग अस्थायी रूप से वन विभाग की भूमि पर इंसुलेटिड फाइबर पैनल मैटेरियल से बनी हुई है तथा ट्राँसफार्मर थाना प्रभारी के कार्यालय से करीब 8 मीटर की दूरी पर है जिसके कारण थाना प्रभारी कार्यालय में भी आग लग गयी जिसके कारण थाना प्रभारी कार्यालय में रखे फर्नीचर व कुछ दस्तावेज भी जल गये हैं।
मौके पर दमकल की चार गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया तथा आग बुझा दी गयी है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से हुई क्षति का आंकलन कर अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।*