Blog

आज गाँव खेड़ा व बिशनुली मे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने माँगी भिक्षा महामण्डलेश्वर को भिक्षा मे बिशनुली गाँव से मिले दो लाखों रुपये वेद नागर प्रत्येक व्यक्ति के कम से कम हो चार बच्चे भी बचाव सम्भव महामण्डलेश्वर गूर्जर समाज हर तरह से महाराज जी के साथ है अनिल मावी।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

 

आज प्रातः दस बजे शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने गाँव खेड़ा व बिशनुली मे भिक्षा कार्यक्रम के चलते गुर्जर समाज से भिक्षा माँगी प्रत्येक व्यक्ति को ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी तभी समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है

महाराज को दोनों गाँवों से लगभग दो लाख नब्बे हज़ार रुपये की भिक्षा मिली। भाजपा नेता व संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर ने बताया लोगों में इतना उत्साह धर्म के प्रति कभी देखने को नही मिला जिसमें महिलाओं ने रोड पर पहुँचकर ढोल नगाड़ों से स्वागत कर पुरे गाँव में साथ दिया लोगों ने महाराज को खुले मन से समर्थन किया

ओर भिक्षा दी महाराज के लिये लोगों ने संकल्प लिया की हम महाराज के साथ खुलकर रहेंगे ओर आगे भी कोई जरुरत पड़ेगी तो आगे भी सहयोग करेंगे।बिशनुली के अजय प्रधान व धर्मेंद्र प्रधान ने इकहत्तर हज़ार रुपये की भिक्षा देकर महाराज का सम्मान किया अनिल मावी ने बताते हुये

कहा गूर्जर समाज अपने एक करोड़ रुपये की भिक्षा के वादे को जल्द पुरा करेगा लोग डासना देवी मन्दिर के महंत के लिये उत्साहित हैं ओर अपने गाँवों में कार्यक्रम लेने के लिये काल कर रहे हैं महाराज पुरे समाज में भिक्षा कार्यक्रम करेंगे। प्रत्येक गाँव गली मुहल्लों व सोसाइटी आदि पर पहुँचकर भिक्षा कार्यक्रम को सफल बनाकर डासना देवी मन्दिर का विशाल राष्ट्रीय स्थर पर निर्माण करेंगे।

जिससे मज़बूती से राष्ट्रीय ओर धर्म की बात रखी जा सके ओर समाज को नयी दिशा मिल सके। साथ में चमन नागर दीपक नागर धीरज फ़ौजी अनिल मावी मोहित बजरंगी लखन गूर्जर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button