आज दिनांक 21/12/24 ग़ाज़ियाबाद मे 22 टन गौ मांस से भरा ट्रक पकड़ा वेद नागर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कल रात गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर व सूमित शर्मा की टीम को सुचना मिली की एक कंटेनर फ्रजी नम्बर प्लेट बदल बदल कर बंगाल से गौ मांस लेकर हापुड़ की तरफ़ से ग़ाज़ियाबाद की तरफ़ आ रहा है ओर ग़ाज़ीपुर साहिबाबाद मीट फैक्ट्री में जायेगा पुरी टीम डासना फ्लाई ओवर के पास खड़ी हो गयी

जेसे ही ट्रक को देखा तुरंत पूलिस को सुचना देकर ट्रक रुकवाने की कोशिश की तो पता चला ड्राईवर मारने की नियत से ट्रक को लेकर भागने लगा तुरंत पुल के निचे ट्रक को ड्राईवर व हेलपर को मोका पर पकड़ लिया ड्राईवर के पुछने पर पता चला गौ मांस भरा है जिसे बंगाल से लेकर आ रहे है ओर ग़ाज़ीपुर फैक्ट्री लेकर जायेगे थाना वेबसिटी में ले जाकर जाँच के लिये डाक्टर बुलाकर मजाँच स का सैम्पल भेजा गया है

गाड़ी में भरे मांस को देखकर पता चला की दादरी में पकड़े गये गौ मांस व ग़ाज़ियाबाद की मीट फ़ैक्टरियों में लिप्त कसाई शामिल है। लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर गौ मांस की सुचना मिलते ही थाना वेबसिटी पहूच गये ओर पुरी जानकारी ली विधायक ने कहा किसी भी किमत पर गौ हत्या बर्दाश्त नहीं होगी गौ मांस का ग़ाज़ियाबाद कमिश्नरी सुरक्षित स्थान बन गया है बिना अधिकारियों की मिली भगत के गौ मांस का हब नहीं बन सकता लखनऊ में बैठे अधिकारी गौ हत्या करवा रहे हैं

योगी सरकार में जिन कसाईयो की जगह ऊपर या अन्दर होती थी उनको पुलिस पुरा संरक्षण देकर गौ हत्या करवा रही है योगी सरकार को अधिकारी बदनाम करने का काम कर रहे हैं वेद नागर ने बताया अधिकारियों की मिली भगत से कसाईयो के हौसले बुलंद हो रहे है की रोज़ाना गायों के मांस की गाड़ी भरकर हज़ारों किलो मीटर दूर से बिना किसी काग़ज़ के लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश गौ मांस की मंडी बन रहे हैं रोज़ाना गौ मांस की खेप पकड़ी जा रही है ओर पूलिस प्रशासन चुप बैठा है

गौ हत्या को लेकर सभी गौ भक्तों में रोष देखा जा रहा है जिसके लिये कोई बड़ी कारवाही की भूमिका तैयार की जा रही है अबकी बार गौ मांस का कंटेनर पकड़ने पर गौ रक्षक नज़ीर बना देंगे वेद नागर ने कहा योगी जी के अधिकारी गौ मस को लेकर गंभीर नहीं हैं गौ मांस की सप्लायर खुले आम सरकार ओर योगी जी को चुनौती दे रहे हैं अधिकारी स्वीकार करे ना करे हम कसाईयो की इस चुनौती को स्वीकार करने को तैयार हैं अबकी बार गौ रक्षक ऐसी कारवाही करेगे की पुरा देश देखेगा।*









