Blog
आज दिनांक 13.11.2024 एक रोड़ी से भरा डम्पर जिसने सैथली गाँव के एक लडके की जान ले ली। टोल प्लाजा मैनजमेंट के द्बारा ऐसे वाहनो के बारे में चिन्हित करके कई बार प्रसाशनिक अधिकारियों (SDM & ADM) एवं पुलिस को भी सूचना दी गई
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
लेकिन यह वाहन मालिक किसान यूनियन का सहारा लेकर इन अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। और ऐसी घटना को अंजाम देते हैं। यह वाहन नम्बर प्लेट पर रोड़ी जो मैं एवं ग्रीस एवं कपड़ा लगा कर टोल टैक्स बचाने के उद्देश्य से बहुत ही तेज रफ्तार से वाहनों को बूम वैरियर को उखाड़ते हुए जाते हैं। दादरी थाना प्रभारी के द्बारा इस विषय पर शीघ्र ही संज्ञान लिया गया

और ऐसे वाहनों को सीज करने का काम किया गया। मगर किसान यूनियन के द्बारा प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बना कर वाहनों को सीज करने का काम बन्द करा दिया गया। जिसका अंजाम आज सामने है। समय रहते अगर ऐसे वाहनों पर लगाम नहीं लगाई गई तो कभी भी ऐसी घटना टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ भी हो सकती है।









