आज दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी ने दादरी विधानसभा के ग्राम गिरधरपुर एवं ग्राम खंडेरा में विभिन्न विकास कार्यों की परियोजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किए
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी विधायक श्री नागर जी निरंतर पूरे क्षेत्र में विकास कार्य रहे है फिऱ गाँव हो या शहर उनकी प्राथमिकता दोनों के लिए बराबर है। दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी हमेशा कहते है कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है और निरंतर वो उस पर ही कार्य कर रहे है। दादरी विधायक श्री नागर जी की जनसेवा आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है जिसकी हर वर्ग में तारीफ़ है। आज लोकापर्ण कार्यक्रम में श्री अभिषेक शर्मा जी, श्री मनोज प्रधान जी, श्री रामू चौहान जी, सरपंच श्री राजसिंह नागर जी, खंडेरा प्रधान श्री चारण पाल सिंह जी, श्री भूले प्रधान जी, श्री संजय तेवतिया जी, श्री रविन्द्र प्रधान जी, श्री ज्ञानेन्द्र तेवतिया जी, श्री अमर पाल जी, श्री अमन कुमार जी, श्री सतपाल नेता जी, श्री राजेन्द्र मास्टर जी, श्री राजवीर जी, श्री जयवीर जी ,श्री दीपराज जी, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।









