Blog

आज दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी ने दादरी विधानसभा के ग्राम गिरधरपुर एवं ग्राम खंडेरा में विभिन्न विकास कार्यों की परियोजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किए

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी विधायक श्री नागर जी निरंतर पूरे क्षेत्र में विकास कार्य रहे है फिऱ गाँव हो या शहर उनकी प्राथमिकता दोनों के लिए बराबर है। दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी हमेशा कहते है कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है और निरंतर वो उस पर ही कार्य कर रहे है। दादरी विधायक श्री नागर जी की जनसेवा आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है जिसकी हर वर्ग में तारीफ़ है। आज लोकापर्ण कार्यक्रम में श्री अभिषेक शर्मा जी, श्री मनोज प्रधान जी, श्री रामू चौहान जी, सरपंच श्री राजसिंह नागर जी, खंडेरा प्रधान श्री चारण पाल सिंह जी, श्री भूले प्रधान जी, श्री संजय तेवतिया जी, श्री रविन्द्र प्रधान जी, श्री ज्ञानेन्द्र तेवतिया जी, श्री अमर पाल जी, श्री अमन कुमार जी, श्री सतपाल नेता जी, श्री राजेन्द्र मास्टर जी, श्री राजवीर जी, श्री जयवीर जी ,श्री दीपराज जी, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button