आज भारतीय किसान यूनियन मंच के कैम्प कार्यालय दादरी रेलवे स्टेशन पर समीक्षा बैठक में कि गई जिसकी अध्यक्षता रोहतास नागर राष्ट्रीय सचिव व संचालन अक्षय मुखिया तिलपता ज़िलाध्यक्ष ने किया ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

मास्टर मनमिंदर भाटी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि किसानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है ।गौतम बुद्ध नगर मे कोई अधिकारी काम करने के लिए तैयार नही है ।तीनों प्राधिकरण हर बार किसानों आन्दोलन को वार्ता के नाम झूठे वादे करके समाप्त करा देता है ।आज तक किसानों के काम नहीं हुए है।डाक्टर यामीन शैफी संगठन मंत्री ने कहा कि जिले में टोलो पर किसानों की गाड़ियों को रोकने का काम किया जा रहा है ।उसे लेकर सिरसा व बील पेरिपेरल पर 22 दिसंबर को टोलो पर ज्ञापन दिया जायेगा

चिंकू यादव युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कहा अगर किसानों के काम नहीं होते हैं तो तीनों प्राधिकरणों पर किसान आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे ।सत्ते शर्मा किसान नेता ने कहा एनटीपीसी से प्रभावित गाँवों में राख के कारण प्रदूषण हो रहा है ।जल्द ही डीएम महोदय जी को मिलकर एनटीपीसी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा ।इस मौक़े बिजेंदर भाटी ,राजीव बिरौडी,कृष्ण भड़ाना,अमित प्रधान,सागर यादव ,हाजी निज़ामुद्दीन,डाक्टर मोहसिन,सौरभ नंबरदार,दानिश,अनुज कसाना,गुलफाम,अमित शर्मा अन्य किसान मौजूद रहे ।









