Blog

यू.पी.सी.ड़ा. द्वारा शिव नाडार यूनिवर्सिटी के लिए जमीन लिए जाने से प्रभावित चिटहैरा एवं दतावली आदि गांवों के किसानों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट में हुई

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

वार्ता रही सफल,
अधिकतर किसानों को 64.7% मुआवजा मिलने के बाद अब शेष सभी किसानों को एक समान और बढ़ा हुआ मुआवजा जल्द दिए जाने एवं सभी प्रभावित किसानों को 10% विकसित प्लॉट 1 महीने में आवंटित किए जाने के साथ साथ सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार तथा पुनर्वास के लाभ दिए जाने तथा ग्रामीण विकास का भी मिला भरोसा इसी के साथ ही जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण निरस्त हुआ था उन्हें उनकी जमीन जल्द वापस मिलने का मिला भरोसा, किसानों में खुशी की लहर।

संयुक्त किसान मोर्चा (भूमि अधिकार) को घटक संगठन जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि वर्ष 2006-07 में यू पी एस आई डी सी ने शिव नाडार यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए चिटहैरा और दतावली आदि गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण एवं पुनर्ग्रहण और बैनमों के माध्यम से ली गई थी।
किसानों ने वर्ष 2012 और 2013 में बड़ा आन्दोलन किया था जिसके दौरान दिनांक 27 जनवरी 2013 को ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर सभी लाभ दिए जाने का समझौता हुआ था।
अधिकतर किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा मिल चुका है अब 10% प्लॉट के साथ साथ रोजगार तथा पुनर्वास और ग्रामीण विकास की सुविधाएं जल्द मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जिन किसानों की जमीन का वर्ष 2016 में माननीय हाई कोर्ट द्वारा अधिग्रहण निरस्त नहीं हुआ था उन्हें उनकी जमीन जल वापस मिलेगी।
इस मौके पर वार्ता में जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता ध्यान सिंह फौजी , रण सिंह भाटी, महेंद्र सिंह भाटी नेता जी, संजय भाटी, जीतू चैंपियन, दादा अजब सिंह चावड़ा, हाकम सिंह भाटी और कंवलजीत भाटी आदि आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button