शीतलहर/ठंड से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शीत लहर के समय क्या करें क्या न करें के संबंध में एडवाइजरी की गई जारी
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*गौतम बुद्ध नगर 27 दिसंबर, 2024*
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के मार्गदर्शन में जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि तहसील दादरी में 05, तहसील जेवर में 03, तहसील सदर में 05 जनपद में कुल 13 रैन बसेरों का सफल संचालन किया जा रहा है, जिसमें राजस्व अधिकारी द्वारा सभी मूलभूत व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। जनपद के निराश्रित व्यक्तियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय, गौतमबुद्ध नगर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जनसामान्य द्वारा निराश्रित व्यक्तियों को शीतलहर/ठंड से बचाव हेतु कंट्रोल रूम नंबर 01202978232 पर संपर्क किया जा सकता है ।
जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम बुद्ध नगर द्वारा जन सामान्य हेतु शीत लहर/ठंड से बचाव हेतु क्या करें-क्या न करें के संबंध में बिंदुवार एडवाइजरी भी जारी की गई है।









