संयुक्त किसान मोर्चा (भूमि अधिकार) में जुड़े हुए दर्जनों घटक संगठनों एवं भारतीय किसान सभा तथा भारतीय किसान परिषद द्वारा संयुक्त रूप से
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण और बुलंदशहर विकास प्राधिकरण तथा गाजियाबाद प्राधिकरण से प्रभावित गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर से लेकर से लेकर आगरा तक के किसानों को एक समान नीति एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर संयुक्त रूप से चलाए जा रहे किसान आन्दोलन के अंतर्गत पिछले सप्ताह चिल्ला बॉर्डर होते हुए संसद का घेराव किए जाने हेतु
नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से लेकर दिल्ली की ओर किए गए कूच के दौरान जिला प्रशासन की ओर से किसानों के मुद्दों पर शासन स्तर की हाई पॉवर बनाकर समाधान कराए जाने के मिले आश्वाशन के बाद आज जिला कलेक्ट्रेट गौरमबुधनगर में डीएम, पुलिस कमिश्नर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं यमुना प्राधिकरण के ओ एस डी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई, एक सप्ताह में कमेटी गठित कर समाधान का आश्वासन दिया गया।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में मांगे पूरी नहीं हुई तो महापंचायत बुलाकर करेंगे फिर से दिल्ली कूच।
संयुक्त किसान मोर्चा (भूमि अधिकार) के संयोजक किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि किसानों की उक्त मांगों के अलावा एमएसपी गारंटी कानून और देश के किसानों की अन्य मांगों के संबंध में दिल्ली में बड़े आन्दोलन के लिए कूच करने आ रहे विभिन्न राज्यों के किसानों की मांगे भी सरकारों को सुननी चाहिएं।
एक सप्ताह के मिले आश्वासन के बाद महापंचायत कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
इस मौके पर सुखवीर खलीफा, डॉक्टर रूपेश वर्मा, पूनम पण्डित, जितेंद्र चौधरी, यशपाल भाटीबीडीसी, लाला चेयरमैन, राजू नंबरदार, धर्मवीर कैमराला, फिर भाटी, लाला चेयरमैन , संजय भाटी, मनमिंदर बीडीसी आदि सहित सकड़ों किसान नेता मौजूद रहे।