थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 10 मोटरसाइकिल व एक अवैध चाकू बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 28.08.2025 को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान सेक्टर-62, एनआईबी चौकी क्षेत्र से चोरी की 02 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया, जिनसे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों की निशानदेही पर इनके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर जयपुरियो चौराहे के पास पार्क से 08 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की कुल 10 मोटरसाइकिल व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। बरामद हुयी 01 मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर व 02 मोटरसाइकिल के संबंध में दिल्ली में अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटरसाइकिलों के संबंध में भी जानकारी की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करके उनके पुर्जे अलग करके कबाड़ियों को बेचते थे। अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और उन्हें छिपाकर पुर्जे बेचते थे। एक अन्य मोटरसाइकिल (रजि0 नं0 यूपी14एफके-9140) के बारे में पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उस मोटरसाइकिल को पुर्जों में बेच दिया गया

जिसके संबंध में थाना सेक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0 198/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो वाहन चोरी का काम करते है। इनके द्वारा की गयी आपराधिक घटनाओं व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।









