थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.11.2024 को अभियुक्त वसीम खान पुत्र बुन्दू खान को खुश्बू अपार्टमेंट के पास बस स्टाप थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नाजायज तलवार बरामद हुयी है एवं मारपीट की घटना में संलिप्त अन्य 04 अभियुक्त 1.यूनिस खान पुत्र स्वर्गीय इवाशक अली, 2.मौहम्मद फैजान पुत्र नूरेआलम 3.समीर खान पुत्र मुंशी 4.मुरसलीन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ए-103 मीनाक्षी अपार्टमेंट सैक्टर पाई थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर को सैक्टर पाई-1 थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण*
दिनांक 04/11/2024 की रात्रि में मीनाक्षी अपार्टमेंट पाई 1 में शोर मचाने को लेकर अभियुक्तगण वसीम , यूनिस खान, मौहम्मद फैजान, समीर खान , मुरसलीन द्वारा वादी व उसके परिजनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट व तलवार का उपयोग किया गया था। घटना के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0-508/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।









