
युवक की मौत के बाद भड़काऊ राजनीति करने पहुँचे सपा नेता को पुलिस ने पढ़ाया पाठ
ग्रेटर नोएडा (रबूपुरा):
रबूपुरा थाना क्षेत्र में युवक की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के नेता राहुल अवाना शुक्रवार को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे।
इस दौरान राहुल अवाना ने कथित तौर पर “खून का कतरा-कतरा बहा देंगे” जैसा भड़काऊ बयान दिया, जिस पर मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी

पुलिस अधिकारियों ने सपा नेता को समझाते हुए कहा कि राजनीति करें, लेकिन शांति बनाए रखें और उकसाने वाले बयान न दें। इसके बाद राहुल अवाना के अन्य साथियों ने भी उनके बयान पर माफी मांगी, और पुलिस की हिदायत के बाद नेता शांत हो गए।
इस दौरान पुलिस से बहसबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गौरतलब है कि रबूपुरा क्षेत्र में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हुई थी। पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पाँच टीमें गठित की गई हैं।









