12 वी छात्रा से गैगरेप का तीन पर आरोप, अशलील विडियों बनाकर पीडिता को ब्लैक मेल करने का आरोप
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर
दादरी
कोतवाली एरिया के एक गांव की 12 वी छात्रा का मोबाइल से अशलील विडियों बनाकर वायरल करने का धमकी देकर तीन दोस्त के द्धूारा गैग रेप करने का मामला सामने आया। इतना ही नही पीड़िता का ब्लैक मेल करके उससे करीब एक लाख रूपये वसूल चुके।
पुलिस के मुताबिक, दादरी एरिया के गांव की 12 वी की छात्रा का पडोस के गांव रहने वाले रिटायर दरौगा के बेटा ने पीड़ित को किसी प्रकार से उसकी अशलील विडियांें बनाकर कर रेप करते हुए विडियों बनाकर दो दोस्तों के साथ भी रेप कराया। इतना ही नहीं विडियों वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से तीन बार करीब 1 लाख रूपये वसूल चुके। पीड़िता ने घर में रखे पिता से रूपये चोरी से आरोपियों को दिये थे। रूपये कम होने पर घर वालों ने जानकारी की तब पीड़िता ने घटना के बारे में घर वालों को बताया। पीड़िता के घर वालों ने मामले की पुलिस में शिकायत की।
अडिशनल डीसीपी ग्रेनो, अशोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है पीड़ित के शिकायत करने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
—-









