Blog

थाना सेक्टर- 113 पुलिस द्वारा नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में महंगी गाड़ी की चोरी कर इंजन नंबर/चेसिस नंबर कूटरचित कर नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गैंग का 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 ब्रेजा कार बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 28.12.23 को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में महंगी कारों की चोरी कर इंजन नंबर, चेसिस नंबर कूटरचित कर सही गाड़ियो का इंजन नंबर, चेसिस नंबर गोदवा कर दूसरी कारों का नंबर प्लेट लगाकर उपयोग करना व लोगो के साथ धोखाधड़ी कर उंचे दामों पर बेचने वाले गैंग के 01 शातिर चोर अभियुक्त मो0 इरसाद पुत्र आमिन निवासी ग्राम अडवर थाना नूह जिला नूह हरियाणा उम्र-34 वर्ष को किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद कूटरचित इंजन नंबर/चेसिस नंबर व नंबर प्लेट लगी हुई ब्रेजा कार बरामद ।

 

Related Articles

Back to top button