Blog

शैफाली पब्लिक स्कूल में हुआ उत्साह और ऊर्जा का संचार शैफाली पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक खेल दिवस मनाया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

इस कार्यक्रम में खेल भावना, अनुशासन और समग्र विकास की भावना का प्रदर्शन कर के .बी.डी.सिटी चैंपियन बनी शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी की जूनियर कब्बडी टीम का जोरदार स्वागत किया जिसने उपस्थित लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री अजय शर्मा जी (सचिव कब्बडी एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर),प्रबंधक समिति (विनोद गोयल जी,मनीष गर्ग (मेनेजर ),मनीष गर्ग,शिखर गुप्ता,श्रीमती कंचन अग्रवाल)और प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पा सिंह, श्रीमती इति सक्सेना,राखी शर्मा,लोचन तोमर,प्रोमिता शर्मा ने खेल भावना कीशा श्वत ज्योति का प्रतीक मशाल जलाकर किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुला हुप्स, बॉल और रिबन जैसे प्रॉप्स के उपयोग के साथ ड्रिल और नृत्य शामिल थे। बच्चो ने खेल के माध्यम से ऊर्जा का व्यापक प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने “ब्राइड ग्रूम रेस, बॉल इन द कोन, कूबोडल रेस, बैलेंसिंग रेस, हर्डल रेस, लेग्ड रेस में पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यालय वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर विजेता होने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधक श्री मनीष गर्ग ,प्रिंसिपल शिल्पा सिंह और एकेडमिक समन्वयक द्वारा पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरवान्वित माता-पिता अपने बच्चों को देखकर खुशी से भरे हुए थे। स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा सिंह ने पूरी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का यह दिन सभी खेल प्रेमी बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है। कि वह अपने प्रतिद्वंदियों को अपनी योग्यता साबित कर पायें। प्रबंधक मनीष गर्ग ने कहा बच्चों में खेल भावना पैदा करने की जरूरत है, यह हर छात्र के जीवन का एक अभिन्न अंग है। और विद्यालय की कब्बडी टीम ने खेल के क्षेत्र में न केवल विद्यालय को बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है । उन्होंने सभी बच्चो के साथ साथ कोच (विवेक कुमार,रिंकू शर्मा,वंदना ) को शुभकामनाये दी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Related Articles

Back to top button