थाना फेस-2 पुलिस द्वारा धोखाधडी करके पैसे हड़पकर भारत देश छोड़कर विदेश भागने की कोशिश करने वाला वांछित अभियुक्त कलकत्ता एयरपोर्ट से गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का विवरणः*
वादी मुकदमा (निदेशक) मेसर्स एरियन ग्लोबल लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड निवासी सेक्टर-56, नोएडा को कम्पनी हेतु लोन दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर व एच.एस.बी.सी बैंक सिंगापुर की फर्जी आईडी बनाकर धोखाधडी कर 92 लाख रूपये की रकम हड़पने के सम्बन्ध में अभियुक्त अभिषेक गोयल के विरूद्ध मु0अ0सं0 99/2024 धारा 420/467/468/471/406 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था।
*कार्रवाई का विवरणः*
दिनांक 21.07.2024 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से मु0अ0सं0 99/2024 धारा 420/467/468/471/406 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त अभिषेक गोयल पुत्र सुन्दर कुमार गोयल को कलकत्ता एयरपोर्ट से मय सिक्योरिटी की मदद से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये भारत देश छोड़कर बैंकाक जाने की फिराक में था, जिसकों थाना फेस-2 पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए विदेश भागने से पूर्व ही कलकत्ता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त अभिषेक गोयल को कलकत्ता, पश्चिम बंगाल न्यायालय से नियमानुसार ट्रॉजिक्ट रिमाण्ड प्राप्त करने के उपरांत थाना फेस-2 लाया गया।