Blog

नगर की रेलवे रोड पर एक गोदाम जो की 3 वर्ष पूर्व खरीदा गया था उस पर जबरन ताला लगाकर कब्जा किए जाने के लेकर पीड़ित महिला ने न्यायालय के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली मामला दर्ज कराया है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही न्याय की गुहार कर जान बचाने की मांग की है इस मामले में पुलिस ने बताया कि नगर के रेलवे रोड स्थित अनीता गोयल ने 22 दिसंबर 2020 को पुरानी आबादी के खचरा में एक गोदाम खरीदा था जिस पर वह काबिज है मगर गोदाम के पास 28 मई 2023 को चार-पांच लोग घूमने लगे । और कहने लगे कि यह मकान व गोदाम हमने खरीद लिया है । इसे चुपचाप खाली कर दो । जब उन लोगों से यह कहा कि गोदाम तो हमने अजय गोयल व विजय गोयल से ही खरीदा है । तो वह पीड़िता को धमकाते हुए कहने लगे कि हमने भी इन्हीं से खरीदा है । और 10 दिन में गोदाम खाली कर दें अन्यथा अंजाम भुगतना पड़ेगा । उन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर जांच कराई तो अजय गोयल व विजय गोयल ने सांठगांठ कर अनिल कुमार शर्मा , सुधीर कुमार भाटी , मणिपाल , संजय कुमार भाजपा सोनू शर्मा उर्फ सोनू भगत भाजपा नेता नेता के पक्ष में उसे प्रॉपर्टी को छल कपट कर धोखाधड़ी से दोबारा 26 मई 2023 को फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया । जब इस संबंध में अजय गोयल विजय गोयल से मिलकर बात करनी चाही तो वह झांसा देते रहे । उसके बाद चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ पीड़िता के गोदाम पर जबरन ताला लगाने लगे । जब उसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए शोर शराबा करने लगे । जिस पर पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस का फोन नहीं उठाया । उसके बाद कमिश्नरेट नंबर पर सूचना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस को देख वह लोग फरार हो गए । पीड़िता ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया । न्यायालय के आदेश पर अजय गोयल , विजय गोयल , अनिल कुमार शर्मा , मणिपाल समेत 7 के खिलाफ फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरु की है

Related Articles

Back to top button