Blog
बुलंदशहर: अतिक्रमण हटाने गई सिकंदराबाद पालिका की टीम को विरोध का करना पड़ा सामना।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
पुलिस की मौजूदगी में दबंग ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को हड़काया।
दबंग की पुलिसकर्मियों से भी हुई नोंकझोंक, ईओ से दबंग बोला.. नौकरी करनी सिखा दूंगा।
निशानबंदी से आगे निकल रहे रैंप हटाने के लिए गई थी पालिका की टीम।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहुंची थी सिकंदराबाद नगर पालिका की टीम।
सिकंदराबाद के पुराने जीटी रोड स्थित कस्तूरी अस्पताल के पास का मामला।









