Blog
रोटरी क्लब दादरी द्वारा ४.९.२४ को मोहन कुंज धर्मशाला में नव नियुक्त प्रधान श्री उमेश शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही धूमधाम से बनाया गया|
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिसमे DG श्री प्रशांत राज शर्मा जी द्वारा श्री उमेश शर्मा और उनकी पूरी निर्वाचित टीम का परिचय कराया गया |
समारोह मे बहुत से रंगारंग प्रोग्राम की प्रस्तुति की गयी
इस अवसर पर DG श्री प्रशांत राज शर्मा एवं उनकी पूरी टीम भी उपस्थित रही।
पूरे समारोह के सफल आयोजन मे रो डॉ आर पी शर्मा, रो संदीप सिंघल, रो मनीष गर्ग, रो विनोद गोयल, रो विजय बंसल, रो मनोज मित्तल, का विशेष सहयोग रहा।