Blog

रजाकपुर गांव के किसान के बेटे ने अग्नि वीर आर्मी में सरकारी नौकरी प्राप्त करने पर किसान यूनियन ने किया सम्मानित,,

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

धौलाना तहसील के गांव रजाकपुर मैं किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा संगठन के के पदाधिकारी ने किसान के बेटे स्वर्गीय शिवकुमार के पुत्र हिमांशु पिलवान को पगड़ी मूवमेंट गुलदस्ता देकर सम्मानित किया जिसमें दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि हिमांशु,जिन्होंने अपने माता-पिता का अपने गांव का अपने क्षेत्र का अग्नि वीर आर्मी में सरकारी नौकरी प्राप्त करने पर नाम रोशन किया पैसे से माता-पिता किसान है पिता की 15 साल पहले मृत्यु हो गई लेकिन बच्चे ने गरीबि को देखते हुए अपनी मेहनत को शिक्षा को लेकर मेहनत बरकरार रखी आज उसे मेहनत का फल मिला जिसमें परिवार में खुशी का बहुत माहौल है हिमांशु का कहना है कि मैं आगे भी अपने माता-पिता और अपने परिवार का नाम रोशन करता रहूं बधाई देने के दौरान विनोद कुमार धर्मेंद्र कुमार बबलू अनुज किसान नेता राजकुमार रूपवास हर्ष शुभम आर्यन हर्ष विपुल आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button