सामाजिक संगठन ने गांव कचेडा, बिश्नोई,बंबावड़,महावड,दुजाना, बादलपुर के लोगों के साथ हर घर तिरंगा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
तथा तिरंगे वितरित किए गए उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं,बीकेयू अंबावता संगठन के किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए 15 अगस्त को प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा लगाना चाहिए तिरंगा झंडा हमारी राष्ट्रीय पहचान है हमारा गौरव है अपने मकान पर तिरंगा झंडा लहराना प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है उम्मीद संस्था 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा लहराने के लिए लोगों को जागरूक करेगी इस मौके पर मुख्य रूप से मनीष पोसवाल , अग्निवेश,सूबेदार वीरसिंह,देशराज, मास्टर बालचंद, राजकुमार, मास्टर बालचंद,अनिल प्रधान, ब्रह्मसिंह,अनोज लोहिया, महेंद्र प्रधान, अजीत प्रधान सुरेश प्रधान संजीव मुकदम ओमवीर रविंदर आर्य ,सुनील नागर, सचिन नागर अरुण नागर अंकित शिवमआदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे









