दादरी 3 सप्ताह पहले हुई लूट घटना का अभी तक खुलासा भी नहीं हो पाया है उस घटना के 12 दिन बाद दिन दहाड़े एक वृद्ध महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर कुंडल लूटे यह दूसरी महिला भी इंसाफ के लिए पुलिस चौकी के चक्कर काट रही है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दिन दहाड़े वृद्धा महिला मिथिलेश पत्नी मुरारी निवासी मिलन विहार को नशीला पदार्थ सुंघाकर कुंडल व रुपये लूटकर ले गए स्वजनो का आरोप है कि घटना के दस दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी मगर कोई कार्रवाई नही किए जाने से नाराज है परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मितलेश देवी 70 वर्ष पत्नी मुरारीलाल शर्मा निवासी मिलन विहार दादरी ने बताया कि करीब 12 दिन पहले यानी की 22 दिसंबर को वह दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से दवाई लेकर घर लोट रही थी जैसे वह रेलवे रोड धनश्याम मोड अयोध्या गंज गेट के पास पहुंची इसी दौरान दो व्यक्ति उनके पास आये एक ने सफेद कुर्ता पायजामा चैक कलर की जैकेट पहनी हुई थी दूसरे ने काला कोट पहना हुआ था। दोनो ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था। उन्होंने वृद्ध महिला से बोला हम हरिद्वार से आये है हमे आंखो का अस्पताल बता दो कहां पर है। वृद्ध महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही दोनो व्यक्तियों ने वृद्ध महिला को कुछ नशीली पदार्थ सुंघा दिया जिसके चलते वृद्ध महिला बेसुध हो गयी उसी दौरान दोनो उनके कांनो से कुंडल और 1500 रुपये नगद लेकर फरार हो गये सुध आने पर वह किसी तरह घर पहुंची और घटना के बारे में स्वजनो को बताया स्वजनो ने घटना की शिकायत पुलिस से की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की गई है गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में दादरी शहर में लूटपाट व वाहन चोरी की कई घटनाएं हो रही है इससे पूर्व की घटना के अनुसार चिरंजी कॉलोनी की रहने वाली अनीता के साथ 12 दिसंबर को जारचा विशाहाड़ा रोड पर भी दिनदहाड़े कुंडल लूट लिए थे लेकिन पुलिस अभी तक इन घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। पुलिस की इस लापरवाही का फायदा बदमाश उठा रहे हैं जब इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि इस प्रकार का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है मेरे अगर इस प्रकार का कोई मामला पाया जाता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी









