उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत् प्रतिशत छूट देने की योजना को लेकर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया संबोधित।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

माननीय मुख्यमंत्री जी के अध्यक्षता में लखनऊ में हो रहे कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में भी हुआ सजीव प्रसारण
गौतम बुद्ध नगर 07 मार्च 2024
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश भर के किसानों की आय दोगुनी करने एवं उनका आर्थिक विकास करने के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम को आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा संबोधित किया गया,
का प्रदेश भर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया।
इसी श्रृंखला में जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी किसानों हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत् प्रतिशत छूट देने की व्यवस्था को लेकर लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का माननीय नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग
राजीव मोहन, किसान संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं कृषक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू की गई इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई और बताया कि प्रदेश में 14 लाख 78 हजार 591 किसानों के पास निजी नलकूप हैं। इसमें से 13 लाख 48 हजार निजी नलकूप 10 हॉर्स पॉवर या उससे नीचे के हैं। 1 लाख 28 हजार 944 नलकूप ऐसे हैं जो 10 से 15 हॉर्स पावर क्षमता वाले हैं। इसी प्रकार 8 हजार 923 ऐसे नलकूप हैं जो 15 हॉर्स पॉवर से ऊपर की क्षमता के हैं। इन सभी को बिल माफी योजना के साथ जोड़ा जा रहा है। इस योजना को 1 अप्रैल 2023 से ही लागू किया है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किसानों के हितार्थ लागू की गई इस योजना की किसान संगठन के प्रतिनिधियों एवं कृषकों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर से।