थाना जारचा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैंथली में हुई डबल मर्डर की घटना मे मुख्य आरोपियों मनोज पहलवान व प्रिंस भाटी को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाकर अभियुक्तों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त 02 देशी पिस्टल .30 बोर , 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .30 बोर व थार गाडी रंग काला (घटना में प्रयुक्त) बरामद
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर

*कार्यवाही का विवरणः*
थाना जारचा पुलिस द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 177/2025 धारा 103(1)/109(1)/115(2)/352/351(2)/191(2)/191(3)/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 चालानी थाना जारचा गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित अभियुक्तगण मनोज नागर पुत्र रणवीर व प्रिंस पुत्र बिरजू उर्फ ब्रजपाल को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाकर अभियुक्तों की निशादेही पर दिनांक 12.11.2025 को घटना मे प्रयुक्त गाडी महिन्द्रा थार रंग काला व घटना मे प्रयुक्त 02 पिस्टल .30 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .30 बोर बरामद किये गये।
*घटना का विवरण*
दिनांक 20.10.2025 को थाना जारचा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैंथली में अजयपाल व दिपांशु की नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 177/2025 धारा 103(1)/109(1)/115(2)/352/351(2) बीएनएस थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया था।









