थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा प्रेमिका की हत्या करने वाला हत्यारा प्रेमी/अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही से आला कत्ल (कपड़े की पट्टी) बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 28.03.2024 को वादी द्वारा थाना सेक्टर-63 पर प्रार्थना पत्र देकर वादी के गांव के ही रहने वाले धनन्जय पुत्र सरल राम द्वारा वादी की बेटी निशा उम्र 19 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेक्टर-63 नोएडा पर मु0अ0सं0 148/2024 धारा 302 भादवि बनाम धनन्जय उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
*पुलिस कार्यवाही का विवरणः*
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना सेक्टर-63, नोएडा से उक्त मुकदमें में नामित/वांछित अभियुक्त धनन्जय की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, जिसके क्रम में गठित टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के मात्र 19 घंटे के अन्दर दिनांक 29.03.2024 को लोकल इंटेलीजेंस एवं बीट पुलिसिंग की सहायता से उक्त मुकदमें में नामित/वांछित अभियुक्त धनन्जय पुत्र सरल राम को एसजेएम कट चौकी क्षेत्र छिजारसी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (कपड़े की पट्टी) बरामद की गयी। मृतका निशा के शव के पंचायतनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है।
*घटना का विवरणः*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त धनन्जय द्वारा बताया गया कि मैं तथा नीशा (मृतका) एक ही गांव के रहने वाले है। मैं पूर्व में दिल्ली मे वादी वाली बिल्डिंग मे ही किराए पर रहता था तथा करीब 02 वर्ष से छिजारसी मे आकर रह रहा था। मृतका निशा से मेरा करीब 01 वर्ष से प्रेम सम्बन्ध था। दिनांक 27.03.2024 को करीब 9ः30 बजे के लगभग मृतका मेरे कमरे पर आयी तथा हम दोनो कमरे मे आपस मे बातचीत करने लगे तो निशा मुझे कहने लगी कि तुम मुझसे शादी करो तो मैंने उसे समझाया कि मैं पहले से शादीशुदा हूँ जिसपर निशा मुझे धमकी देने लगी तब मैं डर गया और मेने कपडे की पट्टी से गला दबाकर निशा की हत्या कर दी।









