वर्षों से हमारे परिवार को पोषित कर रही संस्था एवं मेरे आदरणीय पिता जी श्री रामदत्त शर्मा (प्रधानाचार्य) जी की कार्यस्थली महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, गेसूपुर, जिला बुलंदशहर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
के प्रांगण में मेरे पूज्य दादा जी शिक्षाविद् स्वर्गीय पंडित रामप्रकाश शर्मा जी की स्मृति में शीतल प्याऊ एवं पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। इसी के साथ विद्यालय में बरामदे व कमरों का भी निर्माण कराया गया।

जिनका लोकार्पण मेरठ सहारनपुर क्षेत्र के शिक्षक एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) माननीय श्री श्रीचंद शर्मा जी एवं सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री Lakshmiraj Singh द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद बुलंदशहर के जिला विद्यालय निरीक्षक आदरणीय शिवकुमार ओझा जी द्वारा की गई। वहीं विद्यालय के प्रबंधक श्री हिमांशु गोयल जी एवं कमेटी के तमाम गणमान्य सदस्यों व अध्यापकों की भी गरिमामयी उपस्तिथि रही।

इस दौरान विद्यालय प्रांगण में बने शीतल प्याऊ के लोकार्पण अवसर पर उसपर लगे शिलापट्ट को देख आंखें नम हो गई।









