Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 200 पेटी ( कुल 10000 पव्वे कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये) रसीला संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का को मय परिवहन मे प्रयुक्त गाडी छोटा हाथी बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 18.04.2024 को 02 अभियुक्तो 1.सागर उर्फ मोन्टी पुत्र प्रहलाद कुमार 2. रमन पुत्र कुलदीप को 200 पेटी ( कुल 10000 पव्वे) रसीला संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का व परिवहन मे प्रयुक्त गाडी छोटा हाथी रजि0नं0 डीएल 1एल एएच 7163 के साथ तिगरी गेट से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना बिसरख मे मु0अ0स0 309/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button