Blog

थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर

 

दिनांक 22.11.2023 को थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये चेकिंग के दौरान मामूरा चौक सै0-66 के पास से अभियुक्त सूरज गोपाल सिह पुत्र देव सिह को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस हीरो रजि0 नं0 यूपी 16 सीवी 8229 बरामद की गयी है। बरामद मोटरसाइकिल थाना मुन्डाली, मेरठ के मु0अ0सं0 101/23 धारा 379 भादवि (बाइक चोरी) से संबंधित है।

*अभियुक्त का विवरणः*

सूरज गोपाल सिह पुत्र देव सिह निवासी-सुंगर खाल, थाना लोहाघाट, जिला-चम्पावत, उत्तराखण्ड उम्र-37 वर्ष।

Related Articles

Back to top button