Blog
थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में ऑटो चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 ऑटो(थ्री वहीलर विक्रम) व 02 फर्जी नंबर प्लेट बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 17.01.24 को इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार 02 अभियुक्त 1. ऋषि रंजन पुत्र अशर्फी राय 2. अजीत पुत्र छोटे लाल को सै0 15 गंदा नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का 01 अदद ऑटो(थ्री वहीलर विक्रम) व 02 फर्जी नंबर प्लेट बरामद किये गये तथा 01 ऑटो सीज किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0स0 24/2024 धारा 414/482 भादवि पंजीकृत किया गया।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त उपरोक्त मौका पाकर ऑटो चोरी कर लेते है तथा नम्बर प्लेट बदलकर चलाते है।









