कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य थाना जारचा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग मे वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यवाही का विवरणः
थाना जारचा पुलिस द्वारा सम्बन्धित मु0अ0स0 23/25 धारा 85/80(2) बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधि0-1961 थाना जारचा गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित अभियुक्त प्रमोद पुत्र बनवारी निवासी ग्राम सलारपुर कलां थाना जारचा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 30 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर बिसाहडा गेट के पास से दिनांक 03.02.2025 को समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
घटना का विवरण
दिनांक 02.02.2025 को श्री हरीशंकर पुत्र स्व0उदल निवासी ग्राम दोरऊ थाना चंडोस जनपद अलीगढ की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा वादिया की बेटी साधना उम्र करीब 24 वर्ष को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करना जिससे विववस होकर साधना द्वारा मृतयु कारित करना के संबन्ध मे दाखिल की थी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 मु0अ0स0 23/25 धारा 85/80(2) बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधि0-1961 थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया । उपरोक्त अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर बिसाहडा गेट के पास से दिनांक 03.02.2025 को समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायालय सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के समक्ष पेश किया जायेगा ।