थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान गोली मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का विवरणः*
दिनांक 28.02.2024 को थाना रबूपुरा पर सूचना प्राप्त हुई कि कि ग्राम खेरली भाव में बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल जीशान पुत्र वकील को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया एवं प्रकरण के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त कर थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 37/2024 धारा 336/308 भादवि दर्ज कर अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
*कार्यवाही का विवरणः*
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घण्टे के अन्दर ग्राम रोनिजा व खेरली भाव के बीच से अभियुक्त दानिश पुत्र तौफीक को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अवैध तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।









