Blog

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा युवती की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

वादी ने तहरीर दी कि दिनांक 21.12.2024 को अभियुक्त वीरेन्द्र ने उसकी बेटी को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 22.12.2024 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त विरेन्द्र पुत्र बलजीत को कल्दा पुलिया से ग्राम दुजाना की तरफ से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरणः-*
थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत राखी पुत्री राजेश कुमार निवासी सत्यम रेजिडेंसी कॉलोनी, छपरौला, थाना बादलपुर उम्र 22 वर्ष और वीरेंद्र पुत्र बलजीत निवासी तोमडी, थाना औरंगाबाद, जिला बुलंदशहर जो काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे तथा लड़का तथा लड़की के परिवार वाले लगभग 5-6 वर्षों से एक-दूसरे से परिचित थे। दिनांक 21.12.2024 को वीरेंद्र उपरोक्त लड़की के घर आया था, उस समय लड़की की मां तथा दादी घर मौजूद थी। तभी कुछ समय बाद किसी बात को लेकर राखी तथा वीरेंद्र दोनों में झगड़ा हुआ और वीरेंद्र ने राखी को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान राखी की मृत्यु हो गयी।

 

Related Articles

Back to top button