थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 30.10.2024 को वादी श्री सुधीर चन्द भाटी पुत्र स्व0 गिरिराज सिंह निवासी ग्राम बैंरगपुर उर्फ नई बस्ती थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने एक प्रार्थना पत्र बावत अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर हमला कर वादी की गाडी हुडई वेन्यू को क्षतिग्रस्त कर वादी के साथ मारपीट करना तथा वादी को जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में दाखिल किया । प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 0516/2024 धारा 191(2) / 191(3) / 190 / 115(2) / 131 / 61(2) / 109 / 324(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 30.10.2024 को वादी श्री सुधीर चन्द भाटी पुत्र स्व0 गिरिराज सिंह निवासी ग्राम बैंरगपुर उर्फ नई बस्ती थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने एक प्रार्थना पत्र बावत अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर हमला कर वादी की गाडी हुडई वेन्यू न0 UP 16DL 9111 को क्षतिग्रस्त कर वादी के साथ मारपीट करना तथा वादी को जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में दाखिल किया । प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 0516/2024 धारा 191(2) / 191(3) / 190 / 115(2) / 131 / 61(2) / 109 / 324(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया था । थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.11.2024 को घटना मे शामिल अभियुक्त मोहित पुत्र प्रताप निवासी ग्राम बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को पैरिफेरल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









